हार के बाद टीम इंडिया को PM मोदी ने दी सांत्वना, कहा - हम आपके साथ खड़े हैं...

By: Pinki Sun, 19 Nov 2023 11:17:24

हार के बाद टीम इंडिया को PM मोदी ने दी सांत्वना, कहा - हम आपके साथ खड़े हैं...

भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद निराशा के साथ खत्म हुआ है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार चैम्पियन बनी है, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी और भारत ने जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया गया था। इस टारगेट को ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने 43 ओवर्स में ही हासिल कर लिया और भारतीय टीम को 6 विकेट से हरा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर टीम इंडिया को सांत्वना दी। उन्होने लिखा कि प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही ये बात

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि टीम इंडिया, आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। जीतें या हारें हम आपसे प्यार करते हैं। साथ ही विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी।

फाइनल मैच देखने स्‍टेडियम पहुंचे थे पीएम मोदी

वर्ल्‍ड कप फाइनल देखने के लिए पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के डिप्‍टी पीएम रिचर्ड मार्लेस अहमदाबाद पहुंचे थे। यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत सहित कई गणमान्‍य मौजूद रहे। पीएम मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम को फाइनल मैच में जीत हासिल करने पर शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को उनके उल्‍लेखनीय खेल के लिए बधाई दी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हुई पैसों की बरसात

क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसे की बरसात हुई है। विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख डॉलर (लगभग 33.33 करोड़ रुपये) मिले हैं। उप-विजेता टीम भारत को भी अच्छी खासी इनामी राशि मिली। भारत को रनर्स अप के तौर पर 20 लाख डॉलर (लगभग 16.65 करोड़ रुपये ) की रकम मिली है। इनके अलावा भी इन दोनों ही टीमों को लीग स्टेज में मुकाबले खेलने के लिए भी रकम मिली।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com